Fastblitz 24

दिव्यांगजनों को मिली सौगात: 71 ट्राईसाइकिल समेत अन्य उपकरण वितरित

जौनपुर – दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा करंजाकला विकास खंड परिसर में ट्राईसाइकिल एवं अन्य सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार गिरीश चन्द्र यादव के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख प्रतिनिधि करंजाकला जौनपुर श्री सुनील यादव (मम्मन) जी ने अपने कर कमलों द्वारा ट्राईसाइकिल तथा अन्य सहायक उपकरण का वितरण जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला की उपस्थिति में किया।

इस अवसर पर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, जैसे पेंशन, दुकान लोन, शादी अनुदान, यूडीआईडी कार्ड के विषय में विस्तार से बताया गया। प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा कुल 62 ट्राईसाइकिल, 07 स्मार्ट केन, 02 हियरिंग एड एवं 02 व्हीलचेयर का वितरण किया गया।

काOर्यक्रम का संचालन सहायक विकास अधिकारी (पं.) डॉ. रामकृष्ण यादव द्वारा किया गया। इस दौरान प्रभारी खंड विकास अधिकारी विनोद सहाय श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी (स.क.) आकाश यादव, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) मुकेश कुमार कन्नौजिया, ग्राम पंचायत अधिकारी नागेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अमित सोनकर, प्रमोद कुमार यादव, अवधेश यादव, संजीव मौर्य, मुकेश मौर्य, हरेन्द्र प्रताप यादव, नवनीत सिंह, विश्राम बिंद तथा सफाई कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मंगला प्रसाद यादव, सुनील राव, जंगबहादुर यादव, अंजनी मौर्य तथा विकास खंड के एकाउंटेंट जितेन्द्र श्रीवास्तव तथा घनश्याम भारती, वरिष्ठ सहायक तथा राहुल राजभर कंप्यूटर ऑपरेटर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उपस्थित रहे।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love