जौनपुर: थाना रामपुर पुलिस द्वारा टीम बनाकर माननीय न्यायालय द्वारा पाक्सो एक्ट में वांछित 2 आरोपी गण 1. बचऊलाल यादव उर्फ पप्पू पुत्र स्व. रामलाल यादव निवासी असवां (फदुलहाँ) थाना रामपुर जनपद जौनपुर 2. सोनू यादव पुत्र बचऊलाल उर्फ पप्पू यादव निवासी असवां (फदुलहाँ) थाना रामपुर जनपद जौनपुर को बरसठी तिराहा से हिरासत में लेकर नियमानुसार गिरफ्तार करते हुए संबंधित न्यायालय भेजा गया।