Fastblitz 24

अपराध निरोधक कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

जौनपुर – सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के जनहित इंटर कॉलेज मोलनापुर के प्रांगण में अपराध निरोधक कमेटी द्वारा पदाधिकारियों एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अतुल प्रकाश यादव ने किया और अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने की। मुख्य अतिथि न्यायाधीश सुलह समझौता लोक अदालत डिप्टी चीफ काउंसिल जौनपुर पूर्व मध्यस्थता अधिकारी एवं ज्योतिष शिरोमणि डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने अपराध कैसे रोका जा सकता है और अपराध निरोधक कमेटी के क्या कर्तव्य हैं, इस बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि थाना हो या न्यायालय, जो अपराधी नहीं हैं, उनका साथ देना चाहिए और छोटे-छोटे अपराधों में जेल जाने से और भी अपराध बढ़ता है। इसे सुलह समझौता न्यायालय में निपटाया जा सकता है। इसके लिए जनता को जागरूक करना होगा।

अध्यक्ष राजबली यादव ने कहा कि छोटे-छोटे अपराध बच्चों के माता-पिता गलतियों को छिपा ले जाते हैं और उनको संस्कार नहीं देते हैं, आगे चलकर वह बड़े अपराध का रूप पकड़ लेता है। कमेटी के अध्यक्ष थाना बदलापुर चंद्रावती निगम ने महिलाओं पर गांव में होने वाले अपराध पर प्रकाश डाला और कैसे बचा जाता है, इसके बारे में बताया और महिलाओं को जागरूक होकर अपराध से बचने के लिए आगे आने का अनुरोध किया। किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अमित यादव ने अपराध निरोधक कमेटी से अनुरोध किया कि जो मजदूर और किसान के ऊपर नाजायज मुकदमे हो जाते हैं, उसमें यह कमेटी आगे आए और उनको बचाए। जिला मंत्री धर्म नारायण उपाध्याय ने सदस्यों को शपथ दिलाई।

प्रधानाचार्य अशोक यादव, जिला कोषाध्यक्ष राम प्रज्वलित सिंह मंत्री, डॉ. ध्रुव राज यादव, अश्वनी कुमार, श्याम पति, राजकुमार यादव, प्रधान धर्मेंद्र, ब्रह्मानंद, वीरेंद्र, महेंद्र, प्रदीप, पंकज प्रधान, जिया लाल यादव, रामानुज, जितेंद्र उप मंत्री आर.पी. अस्थान, अजय चौहान, जंग बहादुर आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love