Fastblitz 24

पूर्वांचल विश्वविद्यालय और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के बीच समझौता

जौनपुरवीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर में स्थापित कौशल विकास केंद्र में रोजगारपरक प्रशिक्षण के लिए कोर्स चलाए जाने के लिए उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के निदेशक मयंक गंगवार एवं विश्वविद्यालय के कौशल विकास की नोडल अधिकारी डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव ने लखनऊ में समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया। अब राजकीय प्रशिक्षण प्रदाता के रूप में विश्वविद्यालय द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।

गुरुवार को नोडल अधिकारी डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव ने कुलपति को समझौता पत्र सौंपा। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा दिया जाने वाला यह प्रशिक्षण लोगों को आत्मनिर्भर बनाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और भी प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाएंगे। विश्वविद्यालय के कौशल विकास केंद्र में परिसर के विद्यार्थियों, ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं एवं कम पढ़े-लिखे युवाओं को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाएंगे। इस अवसर पर प्रो. मानस पांडेय, प्रो. अजय प्रताप सिंह एवं डॉ. रसिकेश एवं अन्य उपस्थित रहे।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज