Fastblitz 24

एनकाउंटर में मारे गए शिवदास के दाहिने हाथ, अमरजीत यादव ने जेल से बाहर निकलते ही दरोगा की वर्दी फाड़ी?

आजमगढ़–  पुलिस ने खूंखार अपराधी व एनकाउंटर में मारे गए शिवदास के दाहिना हाथ व हिस्ट्रीशीटर अमरजीत यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अमरजीत यादव पर आरोप है कि चौकी प्रभारी इटौरा से बदसलूकी करने, वर्दी फाड़ने की कोशिश, जान से मारने की धमकी व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप हैं। इसके अलावा पुलिस ने इस दौरान हिस्ट्रीशीटर के काफिले में शामिल 7 वाहनों को सीज कर दिया, और वाहन से 5 लाख नकद, फूल माला व मिठाई बरामद किया है।

इटौरा चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार व अपने हमराह हेड कांस्टेबल धर्मराज भारती के साथ क्षेत्र इटौरा तिराहा पर मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर से जानकारी मिली कि जिला कारागार आजमगढ़ से अपराधी अमरजीत यादव पुत्र रामदास यादव निवासी हथियागढ़ थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़, जिसके ऊपर काफी आपराधिक मुकदमे हैं, जो क्षेत्र में वर्चस्व बनाने व आमजन में दहशत फैलाने हेतु काफिला निकाल रहा है। काफिले में अवैध असलहा रहने की भी संभावना है, जिसके बाद उन्होंने आने वाले वाहनों की चेकिंग इटौरा तिराहे पर शुरू किया। इसी दौरान वाहन संख्या UP50CY9972 को रोका गया तो उस वाहन से, जो काली रंग की स्कार्पियो थी, उसमें से अमरजीत यादव उतरा और उनके साथ धक्का-मुक्की करते हुए वर्दी के नेम प्लेट के ऊपर लगे मोनोग्राम को नोच दिया, और गाली गलोज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा, जिसकी सूचना उन्होंने प्रभारी निरीक्षक सिधारी को दिया।

थोड़ी देर में निरीक्षक शशिचन्द्र चौधरी सिधारी, प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर निहारनन्दन कुमार, प्रभारी निरीक्षक जहानागंज विरेन्द्र कुमार अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे, और सभी लोग मिलकर जिस वाहन में अमरजीत यादव बैठा था, उस वाहन को चेक किया, तो उस वाहन से पांच लाख रुपये झोले में बरामद हुआ। पैसा रखने के संबंध में पूछा तो कोई उचित उत्तर नहीं दे पाया, गाड़ी की कागजात मांगा गया तो नहीं दिखा सका, जिसके कारण उस वाहन को सीज किया गया। इसी वाहन के पीछे एक सफेद रंग की स्कार्पियो को चेक किया गया, तो उसमें रखे कुल 5 डब्बा आंवला की मिठाई मिली, जिसके चालक उमेश यादव पुत्र रामअवध यादव निवासी शिवपुर पीएस महराजगंज आजमगढ़ से गाड़ी की कागजात मांगा गया, तो नहीं दिखा सके तो सीज किया गया। वाहन में बैठे व्यक्तियों का नाम व पता पूछा गया तो बताए कि रामजीत यादव (प्रधान) पुत्र रामदास निवासी हथियागढ़ थाना महराजगंज आजमगढ़ व राधेश्याम मोर्या पुत्र अजात निवासी अराजी खलगा थाना महराजगंज व हरिवंश यादव पुत्र अजात व हीरामन यादव पुत्र अजात निवासीगण जजमनजात थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ यही लोग मेरे गाड़ी में बैठे थे। काफिले में लगे वाहन चालक सत्येन्द्र यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी करखिया थाना रौनापार का वाहन चेक किया गया, कागजात मांगने पर कागजात नहीं दिखा सका, जिसके बाद इस वाहन को भी सीज किया गया। इस प्रकार काफिले के कुल 7 वाहनों को सीज किया गया।

इटौरा चौकी प्रभारी की तहरीर पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अमरजीत यादव के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व गाली गलोज करनां व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि महराजगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर अमरजीत यादव की कल रिहाई थी, इसके खिलाफ 20 से 30 मुकदमे दर्ज हैं। इस दौरान सूचना मिली कि उसके नात-रिश्तेदार व अन्य लोग 20 से 30 वाहनों के साथ जुलूस निकालने वाले हैं, जिस पर चौकी प्रभारी व आसपास के थानों को जुलूस रोकने को भेजा गया। यहां पर जुलूस को रोकने की कोशिश कर रहे इटोरा चौकी प्रभारी से हिस्ट्रीशीटर ने हाथापाई की, इस दौरान पुलिस ने उसे हिरासत में लिया, उसके वाहन से 5 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज