– सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी और मगरमच्छ के बीच की लड़ाई दिखाई दे रही है। वीडियो में, दो-तीन हाथी तालाब के किनारे पानी पी रहे हैं। तभी एक मगरमच्छ पानी में से अचानक निकलता है और पानी पी रहे हाथियों में से एक हाथी की सूंड को अपने जबड़े में कसकर दबोच लेता है।
हाथी को गुस्सा आ जाता है और वह अपनी सूंड को इतनी ज़ोर-ज़ोर से पानी में झटकता है कि मगरमच्छ कमज़ोर पड़ जाता है और उसकी सूंड को छोड़ देता है। वीडियो में आगे दिखाया गया है कि वही हाथी फिर से मगरमच्छ को मजा चखाता है और पानी में पटक-पटककर मगरमच्छ का बुरा हाल कर देता है।

वीडियो पोस्ट करने वाले शख्स ने कैप्शन में हाथी के व्यवहार के बारे में कुछ खास जानकारी भी दी हैं. वीडियो में नज़र आ रहे दोनों ही मोमेंट दुर्लभ घटनाएं हैं. इस वीडियो में यूजर्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। इस वीडियो को अब तक 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 23 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है। एक यूजर ने लिखा- जंगल का असली राजा. दूसरे यूजर ने लिखा- हाथी की शक्ति को देखिए. तीसरे यूजर ने लिखी – कर्म का त्वरित फल. (साभार: एनडीटीवी)
**वीडियो देखने के लिए लिंक:**
https://www.instagram.com/reel/DCC3XOUNZ_PR/

Author: fastblitz24



