जौनपुर : थाना कोतवाली पुलिस द्वारा संबंध धाराओं से संबंधित लॉकेट ছিনने वाले आरोपी प्रमोद कुमार सेठ पुत्र माता प्रसाद सेठ निवासी घमहापुर थाना जंसा जनपद वाराणसी को मुखबिर खास की सूचना पर शाही पुल जनपद जौनपुर के पास से बुधवार को समय करीब 21:38 बजे नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से छीना हुआ एक पीली धातु का लॉकेट बरामद किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Author: fastblitz24



