Fastblitz 24

जौनपुर में दोहरे हत्याकांड से सनसनी, पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुटी

बदलापुर के बाद सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में नृशंस हत्याकांड से मचा हड़कंप

जौनपुर: दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई है। दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 24 घंटे के भीतर हुई दो हत्याओं ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

पहली घटना बदलापुर थाना क्षेत्र के बनगांव में हुई, जहां सगे भाई रणजीत यादव पर अपने भाई की हत्या का आरोप है। मृतक के परिजनों ने रणजीत पर सुनियोजित हत्या का आरोप लगाया है।

दूसरी घटना सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में हुई, जहां भूपेंद्र सिंह की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों ने शराब के अवैध कारोबार को लेकर हत्या का आरोप लगाया है।

दोनों ही घटनाओं में पुलिस हत्या के विभिन्न पहलुओं पर छानबीन कर रही है। भूमि विवाद और सूदखोरी के कारण एक अधेड़ की हत्या की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, यू.पी. 112 की पुलिस दिन-रात क्षेत्र में गश्त कर रही है। पुलिस दोनों ही मामलों में हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज