Fastblitz 24

शिक्षक की अश्लील हरकत से तंग आकर छात्रा ने की आत्महत्या

भोपालसूखी सेवनिया क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में 25 जनवरी को शिक्षक द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ और चूमने का मामला सामने आया है। इससे व्यथित छात्रा ने घर आकर जहर खा लिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। घटना स्कूल की ही एक अध्यापिका ने देख ली थी, फिर भी वह चुप रही। घटना के बाद से आरोपित शिक्षक फरार है।

प्रकरण दर्ज करने के दस दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। बच्ची का पिता अब पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से बेटी को न्याय दिलाने की गुहार लगा रहा है। सूखी सेवनिया थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी ने बताया कि 15 वर्षीय छात्रा पिपलिया जाहिरपीर स्थित एक कान्वेंट स्कूल में 11वीं की छात्रा थी। आरोपित नीतेश इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी कर रहा था और उसी स्कूल में शिक्षक था। वह बिहार का रहने वाला है। छात्रा करीब छह वर्षों से उस स्कूल में पढ़ाई कर रही थी।

 

छात्रा के पिता के अनुसार, 25 जनवरी को स्कूल की छुट्टी होने के बाद जब छात्रा कक्षा से बाहर जा रही थी, तब नीतेश ने उसे अकेला पाकर छेड़छाड़ शुरू कर दी और उसे चूम लिया था। छात्रा तब कुछ नहीं बोल सकी। किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर घर पहुंची तो किसी से बात नहीं की और कुछ देर बाद जहर खा लिया। जब उसे उल्टियां होने लगी तो परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां जब छात्रा को लगा कि उसका अंत समय नजदीक है, तब उसने पिता को पूरी बात बताई। इसके बाद उसकी मौत हो गई।

“परिजन की शिकायत पर आरोपित शिक्षक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस की अलग-अलग टीमें तलाश में दूसरे शहर भी गई हैं।” – प्रमोद कुमार सिन्हा, एसपी देहात, भोपाल।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज