Fastblitz 24

विद्यार्थी सदैव सच्चाई के मार्ग पर चलें – प्रो. अजय द्विवेदी

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वित्तीय अध्ययन विभाग में धूमधाम से सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर विभाग के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने मिलकर मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की और ज्ञान एवं विद्या की प्राप्ति के लिए प्रार्थना की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अजय द्विवेदी ने कहा कि “मां सरस्वती ज्ञान की देवी हैं, उनकी कृपा से विद्यार्थियों में ज्ञान की वृद्धि होती है। सरस्वती पूजा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह शिक्षा और ज्ञान के महत्व को भी दर्शाता है। विद्यार्थियों को सदैव सच्चाई, मेहनत और ईमानदारी के मार्ग पर चलना चाहिए।”

इस अवसर पर मुख्य अतिथि इन्द्रेश कुलकर्णी ने बसंत उत्सव के विविध आयामों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “जिस प्रकार बसंत ऋतु में प्रकृति खिल उठती है, उसी प्रकार विद्यार्थियों को भी अपने जीवन में आगे बढ़ने और खिले रहने का प्रयास करना चाहिए।”

पूजा के उपरांत विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें भजन, समूहगान और नृत्य शामिल थे।

कार्यक्रम के अंत में प्राध्यापक उद्देश्य सिंह ने क्षमा स्तुति का गान किया, जबकि प्राध्यापक यशी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन रिन्शू सिंह, अपेक्षा, अमित कुमार तिवारी, आंचल विश्वकर्मा और अमन कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

आयोजन का समन्वय कंचन यादव, गंगासागर, अपेक्षा सिंह और आशीष सहित अन्य विद्यार्थियों ने किया। इस अवसर पर डाॅ. आलोक गुप्ता, उद्देश्य सिंह, अबु सालेह, यशी सिंह, मनोज कुमार त्रिपाठी समेत कई शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

इस आयोजन ने न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत किया, बल्कि छात्रों में शिक्षा और नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज