जौनपुर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम एग्रीविजन ने काशी प्रांत के जौनपुर जिले के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में एग्रीविजन का प्रथम दो दिवसीय राज्य सम्मेलन का शुभारंभ किया। सम्मेलन का विषय था “विकसित भारत में कृषि का योगदान विजन-2047″। इसमें प्रदेश के कोने-कोने से कृषि विद्यार्थी शामिल हुए। कृषि विद्यार्थियों के लिए एग्रीविजन एवं जौनपुर कृषि विभाग के सहयोग से दो दिवसीय प्रदर्शनी तथा स्टॉल लगाई गई है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय कुलपति, जौनपुर जिलाधिकारी, राष्ट्रीय प्रमुख एग्रीविजन, राष्ट्रीय मंत्री अभावीप, प्रांत मंत्री काशी प्रांत, प्रांत संयोजक एग्रीविजन, इकाई अध्यक्ष पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस दौरान पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा विकसित भारत 2047 का जो लक्ष्य रखा गया है, उसमें कृषि का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि जौनपुर का कृषि विभाग पूर्वांचल क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य कर रहा है और जौनपुर के सर्वाधिक किसान कृषि विभाग से लाभान्वित हो रहे हैं। इस राज्य स्तरीय सम्मेलन में अनेक सत्र में कृषि के विषयों पर चर्चा होनी है। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र से आए कृषि के प्रेरणा स्रोत जो कि ऑर्गेनिक फार्मिंग पर आने वाले सत्रों में विषय रखेंगे जिससे कृषि के क्षेत्र में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को बहुत लाभ होगा।


Author: fastblitz24



