Fastblitz 24

मछलीशहर में रोडवेज और स्कॉर्पियो की टक्कर में तीन घायल

मछलीशहर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जहांसापुर गांव के निकट जौनपुर-रायबरेली हाईवे पर मंगलवार को रोडवेज बस और स्कॉर्पियो में भीषण टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, जौनपुर से सिविल लाइन डिपो की बस सवारियों को लेकर प्रयागराज जा रही थी। जब बस जहांसापुर गांव के पास पहुंची, तभी सामने से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने बस में सीधी टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कार्पियो के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और दोनों एयरबैग खुल गए। हादसे के बाद स्कॉर्पियो उलटी घूमकर वापस प्रयागराज की दिशा में हो गई।

इस दुर्घटना में स्कार्पियो चालक सुरेंद्र रमाकांत शर्मा (40) निवासी कांदिवली, मुंबई गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि रोडवेज बस में सवार गुलाबी देवी (60) और आदित्य (18) निवासी कठार, बदलापुर भी घायल हो गए।

सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को स्थानीय सरकारी अस्पताल भेजा। वहीं, चिकित्सकों ने स्कार्पियो चालक सुरेंद्र शर्मा की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी।

हादसे के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हटवाया और यातायात सुचारू रूप से चालू कराया। घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज