नई दिल्ली – भारतीय रेलवे जल्द ही यात्रियों के लिए एक नई सौगात लेकर आ रहा है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जो आधुनिक तकनीक और यात्री सुविधाओं से लैस होगी, जल्द ही पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी। इस ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा से लेकर आराम तक, हर चीज का खास ख्याल रखा गया है। आइए जानते हैं वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की कुछ खास विशेषताएं:
कवच:हर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए बनाया गया विशेष डिवाइस कवच होगा।

अग्नि सुरक्षा:आग से सुरक्षा के लिए इस ट्रेन में EN-45545 HL3 अग्निशमन प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।
सुरक्षा कैमरे: पूरी ट्रेन में जगह-जगह पर सुरक्षा कैमरे अथवा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
आरामदायक सीटें: ट्रेन की सीट/बर्थ सामान्य स्लीपर ट्रेनों की तुलना में कहीं ज्यादा आरामदायक होगी। इसके साथ ही बर्थ पर चढ़ने-उतरने वाली सीढ़ियां भी ज्यादा सुविधाजनक होगी। इस ट्रेन का डिजाइन यूरोपियन ट्रेनों की डिजाइन से प्रेरित है।
कम झटके: सेमी परमानेंट कपलर की वजह से यात्रा के दौरान झटके कम महसूस होंगे।
दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं: रेस्ट्रिक्टेड मोबिलिटी (PRM) के तहत दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं होंगी, ताकि उन्हें यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो।
आधुनिक शौचालय:वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के शौचालय विमानों की तरह डिजाइन किए गए हैं। इसमें दिव्यांगों की सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है। शौचालयों में बच्चों की नैपी बदलने के लिए भी विशेष व्यवस्था की गयी है। ट्रेन के एसी फर्स्ट क्लास कोच के शौचालय में गर्म पानी से नहाने की व्यवस्था भी मिलेगी, ताकि सफर खत्म होने से पहले सफर की थकान उतर सकें।
अन्य सुविधाएं:सभी सीट के पास पढ़ने के लिए रीडिंग लाइट, मोबाइल फोन या लैपटॉप चार्ज करने के लिए पावर प्लग, खाना खाने या कई बार लैपटॉप रखकर काम करने के लिए टेबल आदि भी मौजूद होंगे।
तेज रफ्तार:ट्रेन की तेज रफ्तार के साथ गति को बढ़ाने और घटाने की बेहतर तकनीक। इस ट्रेन की अधिकतम गति 180 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है।
कम्युनिकेशन सिस्टम:किसी भी आपातकाल के समय में ट्रेन के मैनेजर या लोको पायलट (ड्राइवर) से बात करने के लिए कम्युनिकेशन सिस्टम दिया जाएगा।
ऑटोमेटिक डोर सिस्टम: सेंट्रल कंट्रोल के साथ ऑटोमेटिक डोर सिस्टम होगा। यानी ट्रेन के दरवाजे स्वचालित या खुद से खुलने-बंद होने वाले होंगे। दरवाजे सिर्फ स्टेशन आने पर ही खुलेंगे।
कोच: हर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे – 11 एसी 3 टियर कोच, 4 एसी 2 टियर कोच और एक फर्स्ट क्लास एसी कोच।
पेंट्री कार:सफर के दौरान यात्रियों को खाना या चाय-नाश्ता ढूंढने के लिए हर स्टेशन पर उतरने की जरूरत नहीं होगी। यात्रियों की भोजन से संबंधित जरूरतों को पूरा करने के लिए ट्रेन में ही पेंट्री कार मौजूद होगी।
लाइटिंग: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के कोच एयर कंडीशन और सलून (Saloon) लाइट से युक्त होंगे।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भारतीय रेलवे के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह ट्रेन यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी।

Author: fastblitz24



