Fastblitz 24

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

जौनपुर: बक्सा थाना क्षेत्र के उदरीसपुर ग्राम निवासी नागेंद्र कुमार शुक्ला (29 वर्ष) पुत्र अयोध्या प्रसाद शुक्ला गुरुवार की शाम 5:00 बजे अपने घर से अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए फतेहगंज गए हुए थे। जैसे ही वह पेट्रोल भरवा कर अपने घर जा रहे थे, सामने से आ रही ट्रक ने फतेहगंज पेट्रोल टंकी के सामने टक्कर मार दी, जहां पर मौके पर उनकी मौत हो गई। ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया। बक्सा पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। स्थानीय लोगों ने घर पर उनके सूचना दी। मौके पर पहुंची बक्सा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नागेंद्र शुक्ला मुंबई में रहकर काम करता था। चार भाइयों में सबसे छोटे नागेंद्र शुक्ला थे। अभी 2 साल पहले इनकी शादी हुई थी। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज