जौनपुर- थाना महराजगंज अंतर्गत ग्राम सदरुद्दीनपुर में शुक्रवार को एक युवक का शव मिलने की सूचना पर, स्थानीय पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक रामकुमार पुत्र सुक्खू (उम्र 26 वर्ष) निवासी ग्राम सदरुद्दीनपुर के शव का निरीक्षण किया। शव पर कोई चोट या चोट का निशान नहीं पाया गया। मृत्यु के संबंध में स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। शव को कब्जे में लेकर परिजनों की सूचना पर पंचायत नामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। क्षेत्राधिकारी बदलापुर ने इस संबंध में अधिक जानकारी देने की बात कही है।

Author: fastblitz24



