Fastblitz 24

अधिकारियों ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं

जौनपुरस्थानीय धर्मापुर विकास क्षेत्र के दो ग्राम पंचायत में ब्लॉक के अधिकारियों ने ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा मिली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सुधार करने का निर्देश दिया। धर्मापुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत मनिहा गोविंदपुर व रामपुर जमीन हिसामपुर में शुक्रवार को ब्लॉक के बीडीओ एवं एडीओ पंचायत ने ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।

इस दौरान मनिहा गोविंदपुर गांव के 12 लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, 6 ने वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन के लिए प्रार्थना पत्र देकर आवेदन किया। वहीं, ग्रामीणों ने एडीओ पंचायत राजेश यादव के सामने ही गांव में सफाईकर्मियों की सफाई व्यवस्था ठीक न रहने की शिकायत की, जिस पर एडीओ पंचायत ने संबंधित सफाईकर्मी को फटकार लगाई और गांव में नियमित रूप से साफ-सफाई करने का निर्देश दिया। एडीओ पंचायत राजेश यादव ने ग्रामीणों को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी अवगत कराया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान उषा देवी, रोजगार सेवक सुशीला देवी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती गुड्डी देवी, नागेंद्र कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज