परिजनों का आरोप – जानबूझ कर चढ़ाई कार
पुलिस नें कहा- दुर्घटना, सीख रहे थे ड्राइविंग
मुरादाबाद – उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शुक्रवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने 12वीं की 5 छात्राओं को रौंद दिया। हादसे में छात्राएं उछलकर कई मीटर दूर गिरीं। एक छात्रा कार के बोनट में फंस गई और गाड़ी ने उसे कुचल दिया। हादसे के वक्त कार 100 की स्पीड में थी।
राहगीरों ने कार को दौड़कर रोका। तभी 4 युवक कार से उतरकर भाग गए। कार चला रहे युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपियों में से 2 के पिता पीतल कारोबारी हैं।

सभी छात्राएं शिरडी साईं स्कूल की हैं। हादसे के वक्त वे स्कूल से लौट रही थीं। हादसा शुक्रवार दोपहर 12 बजे रामगंगा विहार में गोल्डन गेट और आनंदम सिटी हाउसिंग सोसाइटी वाली रोड का है।
मुरादाबाद पुलिस ने बताया कि कार चला रहा युवक ड्राइविंग सीख रहा था।

Author: fastblitz24



