जौनपुर – जिलाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन और मातहत अधिकारियों की लापरवाही आम बात हो गई है। ऐसा ही एक मामला पंचायती राज से जुड़ा है। विकास खंड सुईथामा के ग्राम पंचायत पूरा अजायत खां निवासी बसीर अहमद ने 24 जनवरी 2024 को पंचायत में किए गए कार्यों में हुई अनियमितियों से संबंधित शिकायत जिलाधिकारी को दी थी।
तत्कालीन डीएम ने सहायक आयुक्त सहायक निबंधक सहकारिता को 28 फरवरी को जांच करने के लिए निर्देशित किया था। शिकायतकर्ता कई बार जांच अधिकारी से संपर्क किया, लेकिन आश्वासन के अलावा कोई परिणाम सामने नहीं आया। अंततः, हताश होकर शिकायतकर्ता ने 31 जनवरी 2025 को जिलाधिकारी को पिछले शिकायत पत्र के माध्यम से जांच अधिकारी बदलने की मांग की है।

गौरतलब है कि एक साल बीतने के बाद भी जांच अधिकारी संबंधित ग्राम पंचायत में नहीं पहुंचे हैं, तो जांच करना दूर की बात है। सहायक निबंधक सहकारिता की इस लापरवाही से शिकायतकर्ता और ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका आरोप है कि जिलाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन कर मातहत अधिकारियों ने अनियमितियों को परोक्ष रूप से सहयोग दिया है।

Author: fastblitz24



