जौनपुर: पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा ‘ऑपरेशन वज्र’ चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में जनपद के थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए शनिवार को 08 वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी है।
थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा 06 वारंटी आरोपी को गिरफ्तार किया:

जिसकी पहचान इस तरह रोहित पुत्र लालमन, निवासी मुस्तफाबाद, थाना खेतासराय, जौनपुर।, सन्तोष कुमार केवट पुत्र भूतनाथ, निवासी फरीदपुर, थाना खेतासराय, जौनपुर।, मेवालाल पुत्र खदेरू, निवासी नदौली, थाना खेतासराय, जौनपुर।, उग्रसेन पुत्र लालता, निवासी टिकरीकला, थाना खेतासराय, जौनपुर।, अजय उर्फ अलाऊ बिन्द पुत्र रमेश बिन्द, निवासी तारगहना, थाना खेतासराय, जौनपुर। ,प्रिन्स कुमार पुत्र रामलाल बिन्द, निवासी अब्बोपुर, थाना खेतासराय, जौनपुर।
थाना रामपुर पुलिस टीम द्वारा 01 वारंटी आरोपी गिरफ्तार: जिसकी पहचान इस तरह
महमदू खाँ पुत्र बाबा खाँ, निवासी सहनपुर, थाना रामपुर, जौनपुर।
थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा 01 वारंटी आरोपी गिरफ्तार: जिसकी पहचान इस तरह
कैलाश बिन्द पुत्र रघुबीर बिन्द, निवासी ग्राम सरोखनपुर, थाना मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर

Author: fastblitz24



