Fastblitz 24

सड़क दुर्घटना में प्रतापगढ़ में तैनात दरोगा की मौत

 अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, साथ में बैठा सिपाही गंभीर

जौनपुर – सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज बाजार के समीप पुरवा गांव के मोड़ के पास शनिवार की भोर में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। वाहन चला रहे एक सब इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ में मौजूद सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना होते ही मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने फौरन एम्बुलेंस से घायल को जिला अस्पताल पहुंचवाया।

गाजीपुर के मूल निवासी शेषनाथ यादव 2016 में उत्तर प्रदेश पुलिस में एसआई के पद पर भर्ती हुए थे। उनकी तैनाती प्रतापगढ़ जिले की देहात कोतवाली में थी। दरोगा अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए जौनपुर आये थे। यहां से शनिवार सुबह प्रतापगढ़ वापस लौट रहे थे। तभी समाधगंज के पास टेकारी मोड़ के पास हुए मार्ग दुर्घटना में उनकी मौत हो गई।

प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली देहात में तैनात शेषनाथ यादव सिपाही शिवम के साथ शनिवार की भोर कार से जौनपुर की ओर से आ रहे थे। कार अनियंत्रित होकर भोर में करीब पांच बजे पेड़ से टकरा गई। टक्कर होते ही लोग करीब पहुंचकर देखे तो दोनों उसी में पड़े थे। लोगों ने किसी तरह से बाहर निकाला और एम्बुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। चिकित्सकों ने दरोगा को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी सिकरारा ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि मृत व्यक्ति प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली देहात में तैनात दरोगा शेषनाथ यादव है, जबकि उनके साथ बैठा हुआ व्यक्ति शिवम सिंह सिपाही है। मौके पर लोगों की भीड़ को पुलिस ने हटाकर मार्ग का आवागमन सही कराया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज