Fastblitz 24

पति ने पत्नी और ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप, जान से मारने की धमकी मिलने की शिकायत

जौनपुरकेराकत नगर के मोहल्ला गोलावार्ड निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके मायके पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसे लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिससे वह बेहद डरा हुआ है।

पीड़ित पति ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2022 में मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र की एक युवती से हुई थी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उसे पता चला कि उसकी पत्नी का पहले से किसी अन्य व्यक्ति से प्रेम संबंध था। इसी कारण पत्नी ने वैवाहिक जीवन को पूरी तरह नकार दिया और अपने प्रेमी से संपर्क बनाए रखने की कोशिश करती रही।

पति ने बताया कि पत्नी के इस व्यवहार से वह काफी परेशान हो गया। उसने मामले को शांति से सुलझाने के लिए पत्नी को ससम्मान उसके मायके भेज दिया और उसके गहने व अन्य सामान भी लौटा दिए। लेकिन इसके बाद से ही पत्नी के मायके पक्ष द्वारा उसे धमकियां मिलने लगीं।

शिकायतकर्ता ने बताया कि वर्ष 2023 में भी उसने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। अब एक बार फिर से उसे धमकियां मिल रही हैं, जिससे वह काफी डरा हुआ है और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है।

इस संबंध में केराकत कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार राय ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है और पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है। जांच के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज