जौनपुर | अपना दल (कमेरावादी) की जिला इकाई मछलीशहर की मासिक बैठक मंगलवार को दिलावरपुर गौशाला तिराहे पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष इंद्रेश पटेल ने की। इस दौरान संगठन को मजबूत करने, बूथ गठन और आगामी जिला पंचायत चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में जिला अध्यक्ष इंद्रेश पटेल ने कहा,

“हम बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के बाद, आगामी जिला पंचायत चुनाव अपने बैनर तले मजबूती से लड़ेंगे। हमारी पार्टी पूरे संगठन के साथ चुनावी रणनीति बनाएगी और बेहतर प्रदर्शन करेगी।”
उन्होंने यह भी बताया कि 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं। संगठन के कार्यकर्ता पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे और पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे।
इस बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद हरीश खान, जिला सचिव लालचंद पटेल, विधानसभा अध्यक्ष (मछलीशहर) राजेंद्र यादव, युवा जिला अध्यक्ष सूरज पटेल, प्रमोद पटेल, सुमित कुमार गौतम, अजय पटेल, कैलाश पटेल, जिला सचिव बैजनाथ पटेल, अनिरुद्ध पटेल, दिनेश कुमार गौतम सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक का संचालन जिला मीडिया प्रभारी दीपक कश्यप ने किया। सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर पार्टी के सिद्धांतों पर चलने और आगामी चुनावों में मजबूती से काम करने का संकल्प लिया।

Author: fastblitz24



