जौनपुर- महाकुंभ-2025 के माघी पूर्णिमा स्नान के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम के साथ मछलीशहर रोडवेज परिसर में प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को निःशुल्क बिस्कुट, पेयजल, फल, सूक्ष्म जलपान, मिष्ठान आदि का वितरण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए कहा कि हर्ष का विषय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में दिव्य भव्य महाकुंभ-2025 का आयोजन किया गया है। जनपद में जितने भी श्रद्धालु अन्य जनपदों/प्रांतों से आ रहे हैं, उन्हें सम्मान के साथ सुगमतापूर्वक यातायात, सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा तथा शासन के निर्देश के क्रम में जिला प्रशासन द्वारा जनपद के शाहगंज, मुंगराबादशाहपुर, बदलापुर सहित समस्त बस स्टेशनों पर निःशुल्क बिस्कुट, पेयजल इत्यादि की व्यवस्था की गई। साथ ही कहा कि हमारा प्रयास है कि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े
जिलाधिकारी ने समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह सहित अन्य समाजसेवी संगठनों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था किए जाने पर सराहना किया। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, ईशिता किशोर, एआरएम रोडवेज ममता दुबे, ईओ, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थि त रहे।

Author: fastblitz24



