जौनपुर- गौराबादशाहपुर थाने के थाना प्रभारी ने मंगलवार को धर्मापुर बाजार स्थित यूनियन बैंक एवं स्टेट बैंक की शाखा में सघन चेकिंग अभियान के तहत जांच पड़ताल किया।
जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर फूलचंद्र पांडेय मंगलवार को स्टेट बैंक धर्मापुर की शाखा में पहुंचे। इस दौरान उन्हें बैंक में 3 युवक बिना किसी काम के बैंक में घूमते और मोबाइल चलाते हुए नजर आए, जिस पर उन्होंने तीनों युवकों को जमकर फटकार लगाई और पूछताछ करके बैंक से तत्काल बाहर कर दिया।

थाना प्रभारी ने स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक आलोक कुमार से कहा कि बैंक के सीसीटीवी कैमरे को हमेशा चुस्त-दुरुस्त रखें, जिससे बैंक की मॉनिटरिंग बेहतर ढंग से की जा सके। इसी क्रम में थाना प्रभारी ने क्षेत्र के यूनियन बैंक में भी पहुंचकर काफी देर तक जांच पड़ताल किया।

Author: fastblitz24



