Fastblitz 24

कादीपुर में कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन, छात्रों ने लगाए स्टॉल

जौनपुर – जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के सिरकोनी विकासखंड के पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय कादीपुर सिरकोनी के प्रांगण में कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश सिंह ने किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्टॉल लगाकर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया और मेले के उद्घाटन से पूर्व शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत किया और अंग वस्त्र भेंट किया।

छात्र-छात्राओं के द्वारा डॉक्टर, इंजीनियर और वैज्ञानिकों का रोल प्ले किया गया और लगाए गए स्टॉल का खंड शिक्षा अधिकारी ने अवलोकन किया और उनके द्वारा बनाए गए चित्र और लगाए गए स्टॉल को खूब सराहा। मेले में आए हुए मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश सिंह और ग्राम प्रधान अजय चौहान के साथ प्रधानाध्यापक संजय सिंह, योगेंद्र यादव, शालिनी अनुग्रह, गरिमा सिंह, ज्ञान प्रकाश गौतम, अमर बहादुर, रामकृष्ण विश्वकर्मा, नवीन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज