Fastblitz 24

सब्जी बेचकर लौट रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली

जौनपुरखुटहन स्थानीय थाना क्षेत्र के सेंवई नाला पुल पर बदमाशों ने रसूलपुर गांव निवासी सब्जी विक्रेता 22 वर्षीय सचिन मौर्या पुत्र मुन्नीलाल को गोली मार दी। गोली कमर में लगने से वह घायल होकर साइकिल समेत सड़क पर गिर पड़ा। गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग भागकर मौके पर पहुंच गए। देखा गया कि सब्जी विक्रेता खून से लथपथ कराह रहा था। लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दिया। इसके बाद घायल को स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया। बदमाश गोली मारने के बाद किस दिशा में भागे, इसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। प्राथमिक उपचार के बाद सब्जी बेचने वाले को चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। घटना का कारण जानने में पुलिस जुटी है। पुलिस का कहना है कि अभी परिवार वाले भी कुछ बता नहीं पा रहे हैं।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज