Fastblitz 24

महाकुंभ में यातायात पुलिस की मदद कर बालक ने जीता पुलिस का दिल

  पुलिस ने बालक को दिया सप्रेम भेंट

प्रयागराज – महाकुंभ-2025 के स्नान पर्व माघी-पूर्णिमा में श्रद्धालुजन के सुगम आवागमन/यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में सहसों चौराहा प्रयागराज पर पुलिस बल लगा हुआ है, जहां पर नितिन कुमार नामक बालक द्वारा स्वयं आकर यातायात पुलिस की सहायता की जाने लगी। बालक के सराहनीय कार्य व पुलिस के प्रति सहयोगात्मक सोच पर जौनपुर पुलिस द्वारा बालक के उत्साहवर्धन हेतु सप्रेम भेंट दिया गया।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज