Fastblitz 24

इमामपुर में ट्रांसफार्मर जलने से 5 दिनों से अंधेरा, ग्रामीण परेशान

 जौनपुर।इमामपुर गांव में लगा 250 केवीए का ट्रांसफार्मर गत शुक्रवार को अचानक धू-धू कर जल गया, जिससे पूरे गांव में पिछले पांच दिनों से अंधेरा पसरा हुआ है। ट्रांसफार्मर जलने की यह पहली घटना नहीं है, बल्कि पिछले 30 दिनों में यह तीसरी बार ट्रांसफार्मर जलने की घटना हुई है। इससे ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

गांव की दर्जनों महिलाओं ने बताया कि आए दिन ट्रांसफार्मर जलने से उनके घरेलू कामकाज प्रभावित होते हैं। गांव में बिजली न होने से बच्चों की पढ़ाई, रसोई और अन्य कार्य ठप हो जाते है

ग्रामवासियों के अनुसार, उक्त ट्रांसफार्मर से पूरे गांव के दर्जनों कनेक्शन जुड़े हुए हैं। यह ट्रांसफार्मर पहली बार 7 जनवरी को जला, फिर 28 जनवरी को और अब 9 फरवरी को तीसरी बार जल गया है। दोनों बार इसे बदलकर दूसरा ट्रांसफार्मर लगाया गया था, लेकिन अब पांच दिन बीत जाने के बावजूद नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है

बिजली न होने की वजह से ग्रामीणों को पीने के पानी, बच्चों की पढ़ाई और अन्य आवश्यक कार्यों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामवासी लगातार बिजली विभाग से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हो पाया है।

ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए और ट्रांसफार्मर जलने की बार-बार होने वाली समस्या का स्थायी समाधान किया जाए।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज