Fastblitz 24

मरीज की मौत पर परिजनों का हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

आयुष्मान कार्ड के बावजूद वसूले एक लाख रुपये, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किया मामला शांत

जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित पचहटियां में सेंट पैट्रिक स्कूल के पास लाइफ लाइन हॉस्पिटल में गुरुवार दोपहर उस समय हंगामा हो गया जब मरीज की मौत के बाद परिजन डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद एक लाख रुपये लेने और रेफर हॉस्पिटल में 50 हजार रुपये वसूलने का आरोप लगाया।

मछलीशहर क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी महेंद्र कुमार ने अपनी पत्नी शीला देवी को 7 फरवरी को बच्चेदानी के ऑपरेशन के लिए लाइफ लाइन हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। ऑपरेशन के कुछ घंटों बाद ही शीला देवी की मौत हो गई।

परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण शीला की जान गई। इसके अलावा, आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद उनसे एक लाख रुपये वसूले गए। यही नहीं, जब मरीज को एक अन्य हॉस्पिटल रेफर किया गया, तो वहां भी 50 हजार रुपये वसूले गए।

लाइफ लाइन हॉस्पिटल के डॉक्टर आर.पी. बिंद ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा, “मरीज का बच्चेदानी का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया था, लेकिन बाद में उसे हार्ट अटैक आया, जिसके बाद तत्काल रेफर कर दिया गया था। परिजनों के आरोप बेबुनियाद हैं।”

घटना की सूचना मिलते ही चौकियां चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। लाइन बाजार थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि मामले में अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। यदि शिकायत मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

मामले को लेकर स्थानीय लोगों में भी नाराजगी देखी गई। परिजनों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे प्रदर्शन करेंगे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज