साइकिल चलाकर पूरी कर चुके थे 10 हजार किलोमीटर लक्ष्य की आधी यात्रा, पिता बंदूक के बड़े कारोबारी
मेरठ. स्थानीय एथलीट मोहित कोहली की अमेरिका में एक सड़क हादसे में मौत हो गई। 36 वर्षीय मोहित साइकिलिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने निकले थे।
बुधवार को चिली शहर में एक कार ने उन्हें कुचल दिया। आसपास के लोग उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मोहित के पिता प्रणनीत कोहली उर्फ रोमी मेरठ के बड़े बिजनेसमैन हैं। उनकी आबूलेन और पीएल शर्मा रोड पर गन की दुकानें हैं।

एडवेंचर के शौकीन थे मोहित
मोहित एथलीट थे। वह रनिंग के अलावा स्विमिंग और पोलो के भी खिलाड़ी थे। मोहित को एडवेंचर बहुत पसंद था। उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए। कोलंबिया, पेरू, इक्वाडोर और चिली में रह चुके थे। वह अब अमेरिका में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के करीब थे।
10 हजार किलोमीटर में आधी दूरी तय कर चुके थे मोहित
मोहित ने दक्षिण अमेरिका को सबसे तेज स्पीड में पार करने के लिए कोलंबिया के शहर कार्टाजेना से 22 जनवरी को यात्रा शुरू की थी। उनकी फिनिश लाइन उशुआइया पैटागोनिया में थी। 10 हजार km के इस सफर को वह तेजी से तय करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तरफ बढ़ रहे थे। साढ़े 5 हजार किलोमीटर का सफर पूरा कर चुके थे।
चिली में बुधवार को सड़क दुर्घटना में हुई मौत
रेडियो पॉलिना की रिपोर्ट के अनुसार, चिली के टारापाका क्षेत्र में रूट- 5 नोर्टे पर बुधवार शाम को उनकी साइकिल को एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। इससे मोहित सड़क पर गिरे और गाड़ी के पहिए के नीचे आ गए। दुर्घटना पोज़ो अलमोंटे के पास घटी, जहां चिकित्साकर्मी उनकी जान बचाने के लिए पहुंचे। लेकिन उनकी मौत हो गई। परिजन शव लेने के लिए चिली रवाना हो रहे हैं।
मोहित अपनी यात्रा के वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगातार शेयर कर रहे थे। उनकी मौत से उनके फैंस और परिचित बेहद दुखी हैं।
मोहित की मौत से उनके परिवार और शुभचिंतकों में शोक की लहर है।

Author: fastblitz24



