Fastblitz 24

पुलिस ने अपहरण के आरोपी को किया गिरफ्तार

 

जौनपुरथाना लाइन बाजार पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक नगर और सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना लाइन बाजार सतीश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

उपनिरीक्षक बृज मोहन, हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार के साथ टीम ने अपहरण के आरोपी विमलेश कुमार यादव (पुत्र स्वर्गीय बच्चेलाल यादव), निवासी बदौवा, थाना मड़ियाहूं, जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया। आरोपी पर थाना लाइन बाजार मे संबंध धाराओं के तहत मामला दर्ज था।

आरोपी विमलेश पर एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने और अपहरण का आरोप है। परिजनों की शिकायत पर थाना लाइन बाजार में मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के बाद से आरोपी फरार था, जिसे पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज