Fastblitz 24

सड़क दुर्घटनाएं दे दनादन…..

पंजाब से आई मिनी बस और डंपर की टक्कर, दो की मौत, 12 घायल

अयोध्या जा रहे थे श्रद्धालु, ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा

जौनपुर: जनपद की सडके प्रतिदिन खून से लथपथ हो रही हैं.गुरुवार का दिन भी सड़क दुर्घटनाओं के नाम रहा. पूरे दिन सड़क दुर्घटनाओं की खबरें आती रही.

      इनमें से एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए। हादसा बक्सा हाईवे पर हुआ, जब वाराणसी से अयोध्या जा रही एक मिनी बस ने डंपर को ओवरटेक करने की कोशिश की।

दुर्घटना में मिनी बस के चालक तर्कसील सिंह और हरदयाल चंद की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार अन्य यात्री भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें हंसराज (52), कोमल (27), कमलेश देवी (50), संतरा देवी (58), राजकुमार (72), विरपाल (40), सुनीता (50), कमलेश (50) और राम केसर (65) शामिल हैं। सभी यात्री पंजाब प्रांत के फालिका गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल जौनपुर में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

सीओ देवेश सिंह ने बताया कि रात में सवारी गाड़ी टूर एंड ट्रेवल्स की मिनी बस ने बक्सा के चकमिर्जापुर हाईवे पर खड़ी टेलर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि बस में सवार 14 लोगों में से 2 की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि अन्य घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि सभी श्रद्धालु वाराणसी के दर्शन के बाद अयोध्या की यात्रा पर जा रहे थे।

 

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love