जौनपुर – थानाध्यक्ष श्री फूलचन्द पाण्डेय के निर्देश के क्रम में विवेचक चौकी प्रभारी रवि प्रकाश मय हमराह द्वारा मुखबिरी सूचना के आधार पर असवारा पुलिया के पास संबंध धाराओं थाना गौराबादशाहपुर में वांछित आरोपी राजु खान पुत्र नखडू निवासी ग्राम कुण्डी थाना गौराबादशाहपुर को शुक्रवार पुलिस हिरासत में लिया गया। आरोपी राजू खान उपरोक्त को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर लाकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Author: fastblitz24



