नौपेड़वा- बक्शा विकास खंड के हैदरपुर गांव निवासी कथा यजमान वीरेंद्र प्रताप सिंह सरपंच के आवास पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन शुक्रवार की शाम श्रीमद्भागवत कथा वाचक दिलीप कृष्ण भारद्वाज महाराज जी ने कहा श्रीकृष्ण व सुदामा की मित्रता समाज के लिए अनुकरणीय है।
श्रीकृष्ण लीला का अलग-अलग चरित्र का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि सुदामा के प्रति श्रीकृष्ण का प्रेम आज भी समाज के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि गुरु से कपट व मित्र से चोरी नहीं करनी चाहिए। आज जब भाई-भाई के खून का प्यासा हो जा रहा है, ऐसे में श्रीकृष्ण व सुदामा के बीच भावविह्वलता समाज के लिए प्रेरणादायक है।

उन्होंने कहा कि सत्संग से दुर्लभ मानव योनि को मोक्ष मिल जाता है। भागवत कथा के दौरान श्रीकृष्ण व सुदामा चरित्र का मंचन देख भक्तों की आंखें नम हो गईं। भागवत कथा के समापन पश्चात आरती व भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।
इस दौरान मुख्य यजमान श्रीमती नगीना सिंह, ग्राम प्रधान श्रीमती सुधा सिंह, विजय सिंह पप्पू, मार्कण्डेय सिंह मुन्ना, पूर्व प्रधानाचार्य लालरत्नाकर सिंह, अशोक शुक्ल, चंचल सिंह आशुतोष सिंह दादा, अमरजीत मिश्र सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। जिला पंचायत सदस्य आशीष सिंह आंशु एवं देवेश सिंह कुंदन ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।

Author: fastblitz24



