Fastblitz 24

पुलिस ने शातिर चोर गिरफ्तार किया और चोरी का सामान बरामद किया 

जौनपुरथानाध्यक्ष खेतासराय श्री रामाश्रय राय के नेतृत्व में, उपनिरीक्षक अनिल कुमार पाठक, थाना खेतासराय मय पुलिस टीम द्वारा संबंध धाराओं के तहत थाना खेतासराय, जनपद जौनपुर का सफल अनावरण करते हुए, चोरी गई 08 डिब्बा सिगरेट, 02 पैकेट गुटखा व 9500/- रु0 नगद के साथ, आरोपी अल्तमश पुत्र स्व0 मल्लू, निवासी वार्ड नं0-1, सरवरपुर, थाना खेतासराय, जिला जौनपुर, उम्र करीब 42 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर आज समय करीब 03:10 बजे आरोपी के घर से गिरफ्तार कर चोरी गया सामान बरामद किया गया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज