जौनपुर – महाकुंभ-2025 में श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन/सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत, डॉ. कौस्तुभ, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा स्वयं सहसों चौराहा, प्रयागराज से जौनपुर बॉर्डर तक निरंतर भ्रमणशील रहकर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगण को निरंतर मॉनिटरिंग एवं दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस के साथ सहयोग करें

पुलिस अधीक्षक के इस औचक निरीक्षण से पुलिसकर्मियों में मुस्तैदी देखी गई। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

Author: fastblitz24



