जौनपुर – थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में, थाना स्थानीय पर नियुक्त सीसीटीएनएस स्टाफ द्वारा सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से गुमशुदा मोबाइल को बरामद करते हुए आवेदकों को सुपुर्द किया गया। आवेदकों द्वारा मोबाइल मिलने के पश्चात थाना बक्सा पुलिस का धन्यवाद व्यक्त किया गया।
आवेदकों का डिटेल्स

1. अच्छेलाल पुत्र रामलखन, निवासी रसवदिया, थाना बक्सा, जौनपुर (Realme C2, कीमत करीब 8000 रुपये)।
2. रामजीत यादव पुत्र दूधनाथ, निवासी दक्षिण पट्टी, थाना बक्सा, जौनपुर (OPPO, कीमत करीब 18000 रुपये)।
3. आदर्श यादव पुत्र मनोज कुमार यादव, निवासी धनियामऊ, थाना बक्सा, जौनपुर (INFINIX, कीमत करीब 19000 रुपये)।

Author: fastblitz24



