मछलीशहर – कौरहा गांव निवासी अशोक यादव तेजू की पुत्री संध्या यादव, जो कि कक्षा 6 की छात्रा है, ने प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता, शाहजहांपुर में गोल्ड मेडल हासिल कर पूरे जनपद का नाम रोशन किया है।
संध्या यादव मछलीशहर सराय में नौरंगी देवी शालिक राम जूनियर हाई स्कूल की कक्षा 6 की छात्रा है। आज विद्यालय के द्वारा मेडल पहनाकर व शील्ड देकर उन्हें सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक राम अभिलाष पाल, जो गुरु जी के नाम से मछलीशहर ही नहीं पूरे जनपद में चर्चित हैं, ने छात्रा को मेडल पहनाकर व शील्ड देकर सम्मानित किया

प्रबंधक राम अभिलाष पाल ने कहा कि जिस तरीके से बेटी ने आज प्रदेश में नाम कर पूरे जनपद का नाम रोशन किया है, इस तरीके से आगे भी बेटी पूरे देश में नाम रोशन करेगी, यह आशा ही नहीं पूरा विश्वास है हमें। और सभी छात्र-छात्राओं के परिजनों से मेरा यह अपील है कि वह अपनी बेटियों को पूरी पढ़ने-लिखने व खेल कूदने में आजादी दें। बेटियां जिस भी क्षेत्र में जाना चाहती हैं, उसे उनके हिसाब से ही पढ़ाई कराएं। बेटी को बोझ न समझें। बेटियां हर फील्ड में आज सबसे आगे हैं और आगे भी रहेंगी।
वहीं उनके पिता अशोक यादव उर्फ तेजू ने कहा कि आज मेरी बेटी ने इतने कम उम्र में मेरा नाम पूरे प्रदेश में रोशन कर हम लोगों को बहुत गौरवानित किया है। हमारा पूरा परिवार ही नहीं पूरा क्षेत्र गर्व की अनुभूति कर रहा है।
पूरे विद्यालय व क्षेत्र में खुशी का माहौल है। इस मौके पर विद्यालय के संचालक ज्ञानेंद्र नारायण पाल, प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार कनौजिया, सभी अध्यापकों ने इस बेटी को शुभकामनाएं दीं।

Author: fastblitz24



