जौनपुर – थाना मछलीशहर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर, संबंध धाराओं के तहत , थाना मछलीशहर वांछित आरोपियों को पराहित गेट से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपियों को माननीय न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुवाष पुत्र सुरेश गौतम, निवासी भिखारीपुर कला, थाना मछलीशहर, जनपद जौनपुर।, सुरेश गौतम पुत्र स्व0 रामकरन गौतम, निवासी भिखारीपुर कला, थाना मछलीशहर, जनपद जौनपुर।, चम्पादेवी पत्नी सुरेश गौतम, निवासी भिखारीपुर कला, थाना मछलीशहर, जनपद जौनपुर।


Author: fastblitz24



