लखनऊ – बंथरा इलाके में पत्नी से विवाद के बाद एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मकान की दूसरी मंजिल पर छज्जे में लगी सरिया से शव लटकता मिला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, बंथरा के भटगांव वादे खेड़ा में रोहित उर्फ अमित अवस्थी (32), अपनी पत्नी रोशनी अवस्थी और 5 साल के बेटे स्वास्तिक और 1 साल की बेटी के साथ रहता था। जीविका के लिए पुरोहित का काम करता था। शनिवार रात घर के सभी लोग खाना खाकर सो गए और रोहित अपने दो मंजिला मकान की छत पर हाल में सोने चला गया। रविवार सुबह जब रोहित काफी समय तक नीचे उतरकर नहीं आया, तो रोशनी उसे बुलाने के लिए छत पर गई। लेकिन जीने के दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद मिली। कई बार आवाज देने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला, तब परिजन पड़ोसी के घर से होकर उसकी छत के रास्ते अपनी छत पर पहुंचे। लेकिन वहां का नजारा देख सभी के होश उड़ गए। रोहित छत पर बने हाल के छज्जे की निकली सरिया से साड़ी के सहारे मृत लटका मिला। यह नजारा देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

परिजनों ने बताया कि शनिवार रात पत्नी रोशनी से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया था। जिससे नाराज होकर उसने यह कदम उठाया है। वहीं बंथरा प्रभारी निरीक्षक राम सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Author: fastblitz24



