जौनपुर- थाना सिंगरामऊ पुलिस टीम द्वारा चोरी के चार आरोपियों को संबंध धाराओं के तहत हरिहरपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से चोरी का पानी उठाने वाला पंखा बरामद हुआ। आरोपियों उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान केशव नाविक पुत्र रमेश नाविक, ग्राम चंदौकी, थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़।, बादल खरवार पुत्र संतोष खरवार, ग्राम नगर, थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़।, विशाल खरवार पुत्र दिलीप खरवार, ग्राम नगर, थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़।, इमरान अहमद उर्फ पप्पू पुत्र अबु बकर अंसारी, ग्राम सिंगरामऊ, थाना सिंगरामऊ, जनपद जौनपुर।


Author: fastblitz24



