Fastblitz 24

भारत टेक्स 2025 का भव्य समापन, पीएम मोदी ने टेक्सटाइल सेक्टर को लेकर कहीं बड़ी बातें

नई दिल्लीदेश की सबसे बड़ी वस्त्र प्रदर्शनी, भारत टेक्स 2025 का आज भव्य समापन हुआ। यह आयोजन प्रगति मैदान के भारत मंडपम में 14 से 17 फरवरी 2025 के बीच किया गया। इस आयोजन ने भारतीय वस्त्र उद्योग की वैश्विक पहचान को मजबूत किया और टेक्सटाइल क्षेत्र में नए अवसरों और नवाचारों को बढ़ावा दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर टेक्सटाइल सेक्टर की उपलब्धियों और भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।

भारत टेक्स 2025 में 120 से अधिक देशों की भागीदारी रही, जिससे भारतीय उद्योग को वैश्विक बाजारों तक पहुंचने का बड़ा मौका मिला। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह आयोजन उद्यमियों, नीति-निर्माताओं और उद्योग जगत के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बन गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि भारत का वस्त्र एवं परिधान निर्यात 7% बढ़ा है, जिससे भारत दुनिया का छठा सबसे बड़ा निर्यातक बन गया है। उन्होंने कहा कि भारत का वस्त्र निर्यात ₹3 लाख करोड़ तक पहुंच चुका है और 2030 तक इसे ₹9 लाख करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत टेक्स पारंपरिक और आधुनिक टेक्सटाइल का संगम है।” उन्होंने चिकनकारी, बंधेज, पटोला, बनारसी सिल्क, कांचीपुरम सिल्क और पश्मीना जैसे भारतीय वस्त्रों की महत्ता बताई। साथ ही, टेक्सटाइल सेक्टर में स्टार्टअप, नवाचार और स्किल डेवलपमेंट पर जोर देने की बात कही। उन्होंने कहा कि भारत ‘फास्ट फैशन वेस्ट’ को अवसर में बदल सकता है और पर्यावरण के अनुकूल टेक्सटाइल समाधानों में अग्रणी बन सकता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि टेक्सटाइल में भारत के लिए बड़े अवसर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इस सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने उद्योग जगत से भी इस क्षेत्र में निवेश करने और नए रोजगार पैदा करने का आह्वान किया।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love