Fastblitz 24

कतर के अमीर का भारत में भव्य स्वागत: पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर जताई अपनी आत्मीयता

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार देर शाम एक विशेष दृश्य देखने को मिला, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए खुद कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने इस ऐतिहासिक क्षण को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा करते हुए लिखा, ‘मेरा भाई भारत आया है।’

कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी सोमवार शाम अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली पहुंचे। हवाई अड्डे पर उनके स्वागत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल प्रोटोकॉल तोड़ा, बल्कि उन्हें गले लगाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। एयरपोर्ट पर कतर के अमीर को रेड कारपेट वेलकम दिया गया और भारतीय परंपरा के अनुसार गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी भी दी गई

जैसे ही कतर के अमीर शेख तमीम विमान से नीचे उतरे, पीएम मोदी ने उन्हें मुस्कुराते हुए गले लगा लिया। दोनों नेताओं के बीच यह आत्मीय क्षण अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत और कतर के मजबूत रिश्तों को दर्शाने वाला साबित हुआ। दोनों के बीच हंसी-मजाक और आत्मीय संवाद ने वहां मौजूद सभी लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

स्वागत समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर का परिचय कतर के अमीर से करवाया। इस पर अमीर ने जयशंकर की कूटनीतिक क्षमताओं की सराहना की, जिसके जवाब में विदेश मंत्री ने दिल पर हाथ रखकर उनका आभार व्यक्त किया।

कतर के अमीर का यह दौरा भारत और कतर के द्विपक्षीय संबंधों को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। दोनों देशों के बीच ऊर्जा, व्यापार, निवेश और सांस्कृतिक सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहल उनकी ‘पर्सनल डिप्लोमेसी’ की एक और मिसाल है, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को और अधिक सशक्त किया है। उनका यह भावनात्मक और आत्मीय स्वागत भारत-कतर संबंधों में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा

 

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love