Fastblitz 24

महाकुंभ 2025: दुनिया को सिखाएगा भीड़ प्रबंधन का पाठ, IIT कानपुर तैयार करेगा वर्ल्ड गाइड बुक

प्रयागराजसंगम पर लगे विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक-धार्मिक महत्व के महाकुंभ के प्रबंधन के आधार पर योगी आदित्यनाथ सरकार दुनिया को वर्ल्ड गाइड बुक के रूप में अनूठा तोहफा देगी। एक तट पर संस्कृतियों, संप्रदायों, मतों, विचारों और संतों-भक्तों के अद्भुत समागम को लेकर वैश्विक स्तर पर सुर्खियां बटोरने वाले महाकुंभ की सुरक्षा, स्वच्छता, सेवा, अतिथि सत्कार, सफाई, यातायात और साज-सज्जा पर शोधपरक अध्ययन कर खास रिपोर्ट तैयार की गई है। इस रिपोर्ट के आधार पर मार्च के अंत तक वर्ल्ड गाइड बुक तैयार कर ली जाएगी। यह गाइड बुक आने वाले समय में महाकुंभ सरीखे विश्व स्तरीय आयोजनों की सफलता के लिए मददगार साबित होगी।

महाकुंभ के आयोजन की समीक्षा कर रिपोर्ट तैयार करने और विश्व गाइड बुक बनाने का निर्णय मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल की मौजूदगी में लिया गया है। मेला प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रबंधन की दृष्टि से संगम तट पर होने वाले अब तक उज्जैन, नासिक, हरिद्वार और प्रयागराज में हुए कुंभ मेलों की गिनती दुनिया के कुछ चुनिंदा आयोजनों में की जा सकती है, लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या और प्रबंधन के लिहाज से इस बार का महाकुंभ सबसे बड़ा साबित हो सकता है। आईआईटी कानपुर इस वैश्विक आयोजन के हर पहलू का अध्ययन रिपोर्ट तैयार कर रहा है। आईआईटी कानपुर के इकॉनमिक्स, इलेक्ट्रिकल और टेक्निकल समेत अन्य विभागों के 20 फैकल्टी मेंबर महाकुंभ के प्रबंधन का अध्ययन कर रहे हैं।

इस वर्ल्ड गाइड बुक में महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए अपनाए गए विभिन्न प्रबंधन पहलुओं का विस्तृत विवरण होगा। इसमें भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता अभियान, यातायात प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाएं, स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका, सांस्कृतिक आयोजन, आवास व्यवस्था, खानपान व्यवस्था, और संचार व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला जाएगा। यह गाइड बुक न केवल भारत में बल्कि विश्व के अन्य देशों में भी बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों के सफल संचालन के लिए उपयोगी साबित होगी।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love