Fastblitz 24

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने किया ‘मैनेजमेंट ऑफ प्रॉपर्टी रिसोर्सेज’ पुस्तक का विमोचन

 जौनपुरबक्शा विकास खंड के उटरुखुर्द गांव निवासी पीसीएस एवं अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं आयुष्मान भारत डॉ. पूजा यादव एवं प्रोफेसर राजलक्ष्मी श्रीवास्तव द्वारा लिखित पुस्तक ‘मैनेजमेंट ऑफ प्रॉपर्टी रिसोर्सेज’ का शुक्रवार को राजभवन में राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने लोकार्पण किया।

उक्त पुस्तक में लखीमपुर खीरी जनपद के अंतर्गत निवास करने वाली थारू जनजाति की जीवन शैली का समग्र ढंग से विवेचन किया गया है। पुस्तक में जनजाति समाज के लोगों द्वारा उनके रहन-सहन व आर्थिक गतिविधियों का वर्णन किया गया है। पुस्तक में उनके विभिन्न रीति-रिवाजों का भी सम्यक् अध्ययन करने के साथ-साथ उनकी समस्याओं तथा उनके निराकरण के संबंध में भी जानकारी दी गई है।

राज्यपाल ने दोनों लेखकों को पुस्तक विमोचन पश्चात बधाई दी। विमोचन समारोह में फूलचंद यादव, निर्मला, पार्थ कृष्णा एवं अरुण यादव मौजूद रहे। पुस्तक विमोचन होने पर प्रोफेसर अनुराधा तिवारी, डॉ. भास्कर शर्मा, इग्नू निदेशक डा. जेपी वर्मा आदि ने डॉ. पूजा यादव को बधाई दी।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love