Fastblitz 24

सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में शिविरार्थियों ने सीखा हुनर

जौनपुरतहसील मुख्यालय स्थित सल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन ध्वज शिष्टाचार में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो. ब्रजेंद्र सिंह रहे।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन द्वारा प्रार्थना में निहित शब्दों “हमारा कर्म हो सेवा, हमारा धर्म हो सेवा, सदा ईमान हो सेवा” को हमें व्यक्तित्व में सम्मिलित करने हेतु प्रेरित किया।

रोवर्स-रेंजर्स प्रभारी डॉ. कर्मचंद यादव ने उपस्थित सभी अतिथिगण का शिविर में स्वागत किया। विशिष्ट अतिथिगण डॉ. हरिश्चंद्र सिंह, डॉ. अभिषेक गौरव, राजुल सिंह, राघवेंद्र सिंह ने शिविरार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

रेंजर्स प्रभारी डॉ. रेखा मिश्रा ने संचालन किया। कुशल प्रशिक्षक सुनील यादव, सोनम गुप्ता एवं डॉ. अशेष कुमार उपाध्याय ने शिविरार्थियों को पायनियरिंग, प्राथमिक उपचार, कैंप फायर आदि के हुनर सिखाए।

इस अवसर पर लेखाकार ऋतुपर्ण सिंह, धीरज सिंह, विजय प्रकाश, अजीत शर्मा, शिवम गौतम, प्रियांशु, सृष्टि सिंह, सूरज मौर्या, सरगम कुमारी सहित शिविरार्थी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love