Fastblitz 24

सुजानगंज को पालिका बनाने की मांग सदन में उठी

जौनपुरक्षेत्रीय विधायक पंकज पटेल ने विधानसभा सत्र के दौरान सुजानगंज को नगरपालिका का दर्जा देने की मांग उठाई है। साथ ही साथ मुंगराबादशाहपुर में बाईपास, खेल के लिए स्टेडियम का भी मुद्दा उठाया।

पंकज पटेल ने प्रयागराज महाकुंभ जा रहे लाखों श्रद्धालुओं के जाम में फंसने से हो रही समस्याओं पर सदन में सत्ता पक्ष को घेरा। उन्होंने कहा कि मुंगराबादशाहपुर में बाईपास बना होता तो श्रद्धालुओं को इतनी दिक्कत नहीं उठानी पड़ती।

सड़कों के चौड़ीकरण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रदेश में एक दिन में नौ किलोमीटर चौड़ीकरण का दावा किया जा रहा है। तीन साल पूरा होने जा रहा है, मेरी विधानसभा में एक किलोमीटर रोड का भी चौड़ीकरण नहीं किया गया है। मछलीशहर बरईपार से होते हुए उसरा बाजार तक, सुजानगंज बरईपार से होते हुए सिकरारा तक व मुंगरा बादशाहपुर से जंघई तक के लिए सड़क का चौड़ीकरण किया जाना चाहिए।

उन्होंने सुजानगंज को नगरपालिका बनाने की मांग की, जिससे जनता को सहूलियत मिल सके।

मुंगरा बादशाहपुर में एक स्टेडियम बनाने की मांग की, परंतु तीन साल बीतने के बावजूद भी अभी तक नहीं बना।

विद्युतीकरण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि करनौली ग्राम सभा में यादव पाल बस्ती, कुरुडिया ग्राम सभा में मुसहर बस्ती, असवां ग्राम सभा में यादव, हरिजन व पाल बस्ती, गोहानी में पाल व पटेल बस्ती, दान ग्राम सभा में पटेल व चौहान बस्ती, रामगढ़ा में बिंद व प्रजापति बस्ती, देवकली में कुम्हार बस्ती में विद्युतीकरण करने की मांग दोहराई और कहा कि कई बार प्रस्ताव देने के बाद भी नतीजा शून्य रहा।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love