Fastblitz 24

जलालपुर पुलिस ने 4 बाल अपचारियों समेत 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

जौनपुरजलालपुर पुलिस ने संबंध धाराओं से संबंधित 4 बाल अपचारियों सहित कुल 6 आरोपी को गिरफ्तार किया है।

उ.नि. अभिमन्यु राय द्वारा मय हमराह कर्मचारीगण के साथ थाना हाजा पर पंजीकृत संबंध धाराओं से संबंधित आरोपीगण 1. हसन अली पुत्र मुस्तफा अली 2. इकबाल पुत्र मुर्तजा अहमद व बाल अपचारी 3. मोहम्मद पुत्र नजीर अहमद 4. साजिद पुत्र शकील अहमद 5. मोहम्मद शमीम उर्फ बल्ला पुत्र मो. सगीर निवासीगण असबरनपुर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर को ग्राम असबरनपुर से तथा 6. बाल अपचारी मोहम्मद फैसल पुत्र निजामुद्दीन उर्फ पप्पू निवासी ग्राम असबरनपुर थाना जलालपुर जौनपुर को ग्राम असबरनपुर से गिरफ्तार किया गया। बाद गिरफ्तारी नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love