Fastblitz 24

पुलिस ने शांति भंग के आरोप में तीन को किया गिरफ्तार

जौनपुर –  थानाध्यक्ष श्री फूलचंद पांडेय के आदेश के क्रम में उ.नि. श्री अरविंद यादव थाना हाजा पर जनसुनवाई के दौरान प्रथम पक्ष के प्रमोद कुमार राजभर व द्वितीय पक्ष के विनोद कुमार राजभर पुत्र सुबेदार राजभर, चंद्रेश राजभर पुत्र सुबेदार राजभर निवासीगण कुकुहां थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर के मध्य पारिवारिक विवाद को लेकर विवाद था।

दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही थी कि दोनों पक्ष आपस में आमदा फौजदारी होने लगे। काफी समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों पक्ष मानने को तैयार नहीं हुए। कोई अन्य विकल्प न देख दोनों पक्षों को अंतर्गत धारा संबंध धाराओं के तहत मय पहरे पर नियुक्त कर्मचारी की मदद से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी के समय मानवाधिकार आयोग व सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों निर्देशों का पालन किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त का अंतर्गत धारा संबंध धाराओं के तहत चालानी रिपोर्ट तैयार कर उपजिलाधिकारी महोदय सदर जौनपुर को प्रेषित किया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रमोद कुमार राजभर पुत्र सुबेदार राजभर निवासी कुकुहां थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।, विनोद कुमार राजभर पुत्र सुबेदार राजभर निवासी कुकुहां थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर। ,चंद्रेश राजभर पुत्र सुबेदार राजभर निवासी कुकुहां थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love