Fastblitz 24

महिला ने लगाया गैंगरेप और प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से जलाने का आरोप

जौनपुर –  महिला ने गैंगरेप के दौरान प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से जलाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस पर जबरन सुलहनामा कराने का भी आरोप लगाया है

पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने जबरन सुलहनामा कराया और आरोपी से उसके खाते में डेढ़ लाख रुपये डलवाकर मामले को रफा-दफा कर दिया। इतना ही नहीं, पुलिस ने कोतवाली परिसर में ही सुलहनामा लिखवाने के बाद बाकायदा फोटो सेशन भी कराया।

पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना के बाद थाने में जबरन सुलहनामा कराने की शिकायत जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ से की। सुलहनामे में शाहगंज पुलिस और एसपी के नाम पर धौंस जमाने वाले सुजीत वर्मा की फोटो दिखाते हुए पीड़िता ने एसपी से आपबीती बताई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने शाहगंज कोतवाली प्रभारी को जमकर फटकार लगाते हुए तत्काल पीड़िता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज करने का निर्देश दिया।

एसपी के हस्तक्षेप के बाद शाहगंज कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी आभूषण व्यवसायी प्रदीप सोनी, उसके भाई ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद सोनी, बहन लक्ष्मी और एक अज्ञात के खिलाफ संबंध धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज करते हुए पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया

इस मामले में आरोपी प्रदीप सोनी ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है। प्रदीप सोनी ने भी महिला पर आरोप लगाते हुए मीडिया से बात करते हुए बताया कि लगाए गए आरोप झूठे, बेबुनियाद और निराधार हैं। महिला और उसके पति के द्वारा जमीन लिखा गया था, महिला का पूरा पैसा भी दे दिया गया था और जो जमीन हमने लिखाई थी, उसी जमीन को महिला की सास द्वारा दूसरे को बेच दिया गया। जब इसका विरोध किया गया तो महिला हमारे दुकान पर आकर गाली-गलौज करने लगी। जिसके बाद महिला ने कूटनीतिक तरीके से फंसाने के लिए सारी साजिश रच डाली है। आरोप लगने के बाद प्रदीप ने मीडिया के द्वारा प्रशासन से पूरे मामले की जांच की मांग करते हुए उचित कार्यवाही व न्याय की गुहार लगाई है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love